आगरा के डा.भीमराव अम्बेडकर विवि के 83वें दीक्षान्त समारोह में पहुंचे राष्ट्रपति।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। डा.भीमराव अम्बेडकर विवि आगरा के खंदारी परिसर में हो रहे 83वें दीक्षान्त समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कड़ी सुरक्षा के बीच समारोह स्थल पहुंचे। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा विज्ञानी डा. टेसी थाॅमस, प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, आगरा विवि के कुलाधिपति व उ0प्र0 के राज्यपाल रामनाईक और कुलपति डा. अरविन्द दीक्षित मौजूद रहे। कुलपति आवास के पास सभी अतिथियों को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया उसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें विवि के अधिकारीगण, षिक्षकगण और सभी अतिथिगण मौजूद रहे। यह षोभायात्रा कुलपति आवास से शुरू होकर दीक्षान्त समारोह के मंच स्थल तक पहुंची।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

और नया पुराने