धमकी देने का मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी।

आज़मगढ़।

सरायमीर: स्थानीय थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव में एक माह पूर्व गोली फायरिंग में धारा 307 के फरार दो आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम बीनापारा थाना सरायमीर निवासी जैश पुत्र अलाउद्दीन ने थाना में तहरीर दी  है कि दिनांक 11 नवम्बर 017 को एजाज अहमद, ताहिर ,  रफात  पुत्रगण इम्तियाज , दानिश पुत्र एजाज मेरी जमीन को जबरन घेर रहे थे मना करने पर लाठी-डंडे अस्लह से मारे जिसके धारा 307, 323, 504, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है मुकदमे में वांछित फरार  एजाज व दानिश धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा में सुलह कर लो नही तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दिया जाएगा । इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बीना पारा गांव में  दिनांक 11 नवम्बर 017 को जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में धारा 307 में  चार अभियुक्त के विरोध मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी रफात पुत्र इम्तियाज को पुलिस ने दिनांक 12 नवम्बर 017 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दिनांक 4 दिसम्बर 017 को ताहिर पुत्र इम्तियाज ने न्यायालय में समर्पण किया। ताहिर को सरायमीर पुलिस ने दिनांक 16 दिसम्बर 017  को रिमांड पर लेकर उसके निशानदेही पर 32 बोर की पिस्टल व एक कारतूस बरामद अपराध संख्या 234/17 धारा 3/25 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।पीड़ित जैश के तहरीर पर जाने से मारने की धमकी की धारा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार  आरोपी के खिलाफ न्यायालय गिरफ्तारी वारंट लेकर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

और नया पुराने