आज़मगढ़।
सगड़ी।
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालय में रोटरी क्लब आजमगढ़ द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. तिवारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवोदय विद्यालय पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण किया। विद्यालय के 560 छात्र- छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ के अतिरिक्त आस-पास के लोगों के लिए भी रोटरी क्लब आजमगढ़ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसमें डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. राजीव वर्मा. डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, फार्मासिस्ट सुनील कुमार मिश्र उपस्थित रहे। बच्चों के स्वास्थ्य निरीक्षण के उपरांत निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया जिसमें एंटीबायोटिक मिनरल्स विटामिन आदि की गोलियां बच्चों को दी गई।
विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भव्य स्वागत किया गया प्रतीक्षा रावत के नेतृत्व में कक्षा 10 के छात्रों द्वारा स्वागत गीत व प्राचार्य एच.एन. पपाण्डेय द्वारा रोटरी क्लब के अध्यक्ष व पूर्व नवोदय विद्यालय के उपायुक्त अशोक शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत व धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब के सचिव चंदन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के साथ उपप्राचार्य जया भारती, जगदीश राय, सुरेश भारद्वाज, अनिल मोर्य, ए.के. पाठक, रितु कुमारी, अनीता, आशुतोष, नंदकुमार व अतुल राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़