अध्यापक के न आने पर ग्राम प्रधान ने विद्यालय में जड़ा टाला।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राइमरी स्कूल सोहराभार में ग्राम प्रधान ने स्कूल में अध्यापक न आने के कारण ताला जड़ा ।बच्चे बाहर घूम रहे थे और स्कूल में प्रदर्शन कर रहे थे ।ग्राम प्रधान सोहराभार रामसिंह ने स्कूल में ताला जड़ दिया और खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ संजय कुमार को सूचना दी ।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज का वेतन सभी अध्यापकों का कटेगा और जांच कर कारवाई की जाएगी ।
स्कूल में प्रधानाध्यापक त्रियुगी नारायण त्रिपाठी सहायक अध्यापक शिवनारायण ,प्रीति जायसवाल, गणेश सिंह तैनात हैं ।
10:30 बजे तक एक भी अध्यापक के आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा ।गांव के प्रधान सहित हरिश्चंद्र रामविलास राम भजन आदि मौजूद रहे ।ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बराबर शिक्षकों की लापरवाही रहती है ।
10:00 बजे के बाद लोगों का आना होता है । जिससे पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम हो गई है ।स्कूल में कुल 29 बच्चे उपस्थित रहे ।जबकि नामांकित 70 बच्चों का है वही सहायक अध्यापक शिवनारायण ने कहा कि बड़ा होगा तो एक दिन का वेतन कटेगा नहीं तो सस्पेंड करेंगे इस से ज्यादा कुछ नहीं होगा। प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो सका है।

रिपोर्ट- ब्यूरो

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                               
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने