आज़मगढ़।
सगड़ी।
नगर पंचायत अजमतगढ़ में सपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को नगर के स्मिथ इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन के मैदान में संपन्न हुआ ।दिन में 1:00 बजे के लगभग उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस नाथ सोनकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।इस दरमियान क्रीडांगन पूरा खचाखच लोगों से भरा था ।अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने संचालन किया। शपथ ग्रहण के बाद उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने मिलकर शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़ाया,
11 सभासदों को भी एसडीएम ने दोपहर लगभग सवा एक बजे शपथ दिलाई । इस दौरान शोभनाथ भारतीय और सजंय यादव और उनके साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। लोग सुबह से ही शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचने लगे थे। शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व छात्र नेता भी शामिल हुए। दूसरी तरफ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समर्थकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तो नगर अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को बुके भेंट कर स्वागत किया। एवं दोनों लोगों ने मिलकर शांति का प्रतीक 5 कबूतरों को उड़ाया और लोगो ने जमकर तालिया बजाई। अपने सम्बोधन में पारसनाथ सोनकर ने कहा कि- जिस विकास के उद्देश्य से यहाँ की जनता ने मुझे जिताया है। मैं उनके मुद्दों पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए नगर को विकास की ओर ले जाने का प्रयास करूंगा। और यह खेल मैदान ऐसा विकसित होगा जो यहा की खेल प्रतिभाएं खेलकर देश मे नाम करेगी, गरीबो को प्राथमिकता दी जाएगी।संचालन अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार ने की अन्य में संजय यादव,बृजेश जायसवाल,डाक्टर रईस अहमद,डाक्टर रफीक अहमद,शिवेश सिंह,कैलास राय, सन्तोष कुमार एडवोकेट,रामाश्रय सिंह प्रधानाचार्य,अंसुमांन सिंह, कौशल पान्डेय, केलाश राय, , मनोज सोनकर,प्रिंस साहनी, आदि रहे।
रिपोर्ट- ब्यूरो
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़