दो ब्लॉक के प्रधानो ने की बैठक।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

501 जोड़ो की दहेज रहित विवाह की रणनीति बनाई।

हर गांव से एक एक जोड़े की हो शादी।

कृष्णा पटेल महाविद्यालय रोहुवार बैदौली के प्रांगण में बुधवार को 11:00 बजे दिन मे प्रधान संगठन की बैठक हुई । 4 मार्च को होने वाली 501 जोड़ों की सामूहिक दहेज रहित विवाह की रणनीति बनाई गई। अजमतगढ़ ब्लॉक के 103 ग्रामसभाओं व हरैया ब्लाक के 85 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 4 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान उपस्थित हुए ।एक दर्जन से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता हरैया ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष राम शरन यादव ने किया। संचालन कल्पनाथ सिंह ने की। सुबह 11:00 बजे से बैठक शुरू हुई जो देर शाम तक चली। बैठक के मुख्य अतिथि अजमतगढ़ ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष रामानंद यादव रहे। कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक राम सकल सिंह पटेल ने 4 मार्च को होने वाली सामूहिक दहेज रहित विवाह, जिसका लक्ष्य 501 जोड़ा रखा गया है उस के संदर्भ में जानकारी दी ।वही ग्राम प्रधान बेलकुंडा परमानंद बर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- हम सभी लोग अपने अपने गांव से 1,1 शादी करा दें तो भी 200 से ज्यादा शादियां हो जाएगी । दहेज रूपी दानव मानव को कंगाल बना देता है लड़कियों के पैदा होने पर लोग घबरा जाते हैं कि शादी में दहेज परवरिश शिक्षा एक समस्या बन जाएगी। हम सभी को दहेज से निजात पाने के लिए इस तरह के आयोजनों में बड़ी सभा गीता की जरूरत है।
मुख्यतिथि रामानंद यादव ने कहां की शादी में जो भी व्यवस्था की आवश्यकता होगी गांव से लेकर के शादी के कार्यक्रम स्थल तक उसका सहयोग किया जाएगा। अध्यक्षीय संबोधन में रामसरन  यादव ने कहा कि दहेज एक अभिशाप बन गया है ।हम प्रधान साथियों को इस में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना होगा और दहेज का स्वयं विरोध करना होगा ।यह एक नेक काम है जिसकी पहल हम सभी को मिलकर करनी होगी ।कुशहर निषाद ने कहा छोटे परिवार गरीब तबके के लोग भी इस शादी में आने से कतराते हैं। उन्हें समझाना होगा और उनका मनोबल बढ़ाना होगा। जिससे वह इसमें सहभाविकता करें ।बैठक को पल्टन यादव, कुशहर निषाद ,परमानंद बर्मा, अशोक लाल यादव ,नागेंद्र सिंह पटेल ,रविंद्र चौहान, हरकेश यादव ,फूला यादव, रुदल सोनकर ,श्याम कुमार यादव, बृजेश यादव ,आदी प्रधानों ने संबोधित करते हुए दहेज का पुरजोर विरोध किया। और इसे जमीन से मिटा देने की बात कही है ।दहेज से परिवार बहुत पीछे हो जाता है शिक्षा भी अधूरी रह जाती है ।गरीब परिवार दहेज के लिए जमीन भी गिरवी रख देता है फिर भी शांति नहीं मिलती है। राम सकल पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत व अभिनंदन किया।
अशोक लाल यादव, श्याम कुवर यादव द्वारा लोकगीत स्वागत गीत दहेज गीत प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट- ब्यूरो

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़
 

और नया पुराने