विद्युत की बढ़ी दरों को वापस लेने का सौंपा ज्ञापन।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। महंगाई के कारण पहले से ही आम व्यक्ति काफी परेशान है और प्रदेश सरकार ने आम व्यक्ति की इस परेशानी को और बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से एक बार फिर विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। विद्युत दरों में बढ़ोतरी के साथ ही भाजपा सरकार ने महंगाई का यह झटका बड़े ही धीरे से आम व्यक्ति को दे दिया है। प्रदेश सरकार की इस तानाशाही के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है।
शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पर सभी लोगों ने शांति के साथ विरोध दर्ज कराया साथ ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त की अनुपस्थिति में अपर मंडलायुक्त प्रभात कुमार से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम विद्युत की बड़ी दरों को वापस लेने का ज्ञापन सौंपा।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

और नया पुराने