दूध के दामों में की गई कमी को लेकर दूधियों का प्रदर्शन।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

डेयरी संचालकों की ओर से दूध के दामों में की गई कमी को लेकर एत्मादपुर से दूधियों का शुरू हुआ प्रदर्शन अब पूरे जिले में होने लगा है। एत्मादपुर के बाद खंदौली, फतेहाबाद सैया और उसके आसपास के क्षेत्रों में दूरियों ने हड़ताल कर दी है। दूध के दाम बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दूधिया पिछले कई दिनों से हड़ताल पर गए हुए हैं। अपनी मांग को कैसे पूरा कराया जाए इसको लेकर पिछले 2 दिनों से फतेहाबाद रोड पर जिले भर के दूधियों की बैठक चल रही है। शुक्रवार को भी भारी संख्या में दूध सप्लाई करने वाले दूधिया फतेहाबाद रोड पर इकट्ठे हुए। जहां पर दूधियों ने हड़ताल को जारी रखने की बात कही। साथ ही प्रत्येक दिन दूध सड़कों पर फैलाने का भी ऐलान किया। हड़ताल कर रहे दूधियों का कहना है कि डेयरी संचालक दूध को पहले 20 रूपए में लेते थे लेकिन अब वह 18 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदना चाहते हैं। जबकि दूधियों को 30 से 40 रूपए प्रति लीटर दूध पड़ता है। डेयरी संचालकों की इस दूध रेट से तो उनका खर्चा भी नहीं निकल पा रहा। पिछले कई सालों से वह ऐसे तैसे करके दूध सप्लाई कर गुजारा कर रहे थे लेकिन लगातार दामों में हो रही कमी के कारण और अब सभी दूधिया पूरी तरह से आर्थिक संकट में आ गए है। दूधियों ने साफ कर दिया है कि अगर शासन प्रशासन और सरकार व डेयरी संचालकों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो दूध सप्लाई नहीं करेंगे जिससे पूरे जिले में दूध की कमी हो जाएगी।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

और नया पुराने