आज़मगढ़।
सरायमीर।
सरायमीर: स्थानीय थाना के कस्बा सरायमीर में स्थित इस्लामिक सेन्टर में जुमा की नमाज़ के बाद जमाते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना अतीकुर्रहमान इस्लाही ने कुरआन की आयत का अनुवाद करते हुए कहा कि ईश्वर ने अपनी पाक किताब कुरआन के द्वारा मनुष्यों से कहा है कि आपके अधीन जो भी व्यक्ति है सभी को सत्य कार्य करने का निर्देश दें। मृत्यु के बाद न्याय दिवस में सभी अच्छे और बुरे कामों के सम्बन्ध में पूछताछ की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि देश का चौथा स्तंभ मीडिया है देश की कोई भी पालिका रास्ता भटक जाती है तो मीडिया उसको सही रास्ता दिखाने का कार्य करती है, सरायमीर के पत्रकारों ने एक प्रेस क्लब व प्रेस संगठन के मध्यम से निडर होकर अपने कार्य को अंजाम देते हैं, इसलिए जमाते इस्लामी हिन्द सरायमीर की ओर क्षेत्र के सभी पत्रकारों को नये वर्ष के मौके पर नये वर्ष की डायरी एवं कुछ पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार मोहम्मद आमिर , राजेश पाठक, मोहम्मद यासिर , मोहम्मद सादिक, मोहम्मद तारिक, सुरेश पाठक, ज्ञान चन्द पाठक, अबु हमजा व कस्बा के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मोहम्मद तारिक
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।