ताजमहल की सुरक्षा में हुई चूक।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। ताज नगरी आगरा में ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सरकार अनेक उपाय करती है, ताजमहल की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए उसके भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं लेकिन ताज महल के पीछे कैसे ड्रोन कैमरा पहुंच गया ये बड़ा सवाल है दरसल ताज नगरी आगरा में ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास यमुना तलहटी में एक रिहान नाम के युवक को मिला ड्रोन कैमरा युवक ड्रोन कैमरे को लेकर पुलिस के पास पहुंचा वही ताज महल के पीछे कैसे पहुंचा ड्रोन कैमरा इस बात पर पुलिस प्रशासन में खलबली मची है
अब सवाल ये है कि ताजमहल के पीछे कैसे पहुचा ड्रोन कैमरा, कौन इतना महँगा ड्रोन कैमरा छोड़ के चला गया आखिर उसकी मंशा क्या थी फिलहाल थाना एत्मादुद्दौला पुलिस ड्रोन कैमरे की जांच पड़ताल में जुटी है, जांच में कैमरे में ताजमहल की वीडियो के साथ साथ कई फोटो ग्राफ्स मौजूद हैं।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा। 
 


और नया पुराने