मैं पारस हूँ, जनता कीमत जानती है, नगर का विकास कर यहां की मिट्टी को सोना बनाकर दिखाऊंगा: पारसनाथ सोनकर(चेयरमैन)

आज़मगढ़।

सगड़ी।

वर्षों की सामाजिक सेवा का पारस को जनता का इनाम।

राजनीति के धुरेन्धरों को दी मात।

15 वर्षों के बाद हुआ सत्ता परिवर्तन, ऐतिहासिक है पारस की जीत।

अजमतगढ़: अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पारस सोनकर को अपनों के बीच लगातार सामाजिक सेवा करने का फल जनता ने चेयरमैन बनाकर इनाम के तौर पर दे दिया।
15 वर्षों के बाद हुए सत्ता परिवर्तन में पारस नाथ सोनकर ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर अजमतगढ़ के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
बचपन से ही पारस अपनी आँखों मे नगर के विकास का सपना सँजोये नगर की समस्याओं के प्रति गम्भीर रहे, अपने विनम्र स्वभाव के चलते लोगों के चेहते भी बन गए, युवावस्था में प्रवेश करने के उपरांत उन्होंने सामाजिक सेवा का जब बेड़ा उठाया तो उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि- नगर की जनता ने उन्हें सर आँखों पर बिठा लिया, और नगर पंचायत अजमतगढ़ का अध्यक्ष चुन लिया। हलाकिं पारस को इस बीच काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा, राजनीति के धुरेन्धरों ने पारस को हराने के लिए हर कूटनीतिक चालों को चला पर कहीं न कहीं पारस की सामाजिक सेवा और उनका व्यक्तित्व हर चाल पर भारी पड़ा, अंततः राजनीति के सूरमाओं को टक्कर देते हुए पारस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अजमतगढ़ के इतिहास में अपने नाम को चरितार्थ कर दिखाया।
जीत से उत्साहित चेयरमैन पारस नाथ सोनकर ने भी नगरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कमर कस ली है, नगर की छोटी छोटी समस्याओं, नाली की साफ सफाई, प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइटों को ठीक करना साथ ही साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों को नगर पंचायत में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कहा है, ताकि नगर पंचायत में आनेवाली समस्याओं का तत्काल निदान हो सके।
पारस नाथ सोनकर ने हमारे प्रतिनिधि से एक मुलाकात के दौरान कहा कि- मैं पारस हूँ, जनता हमारी कीमत जानती है, अजमतगढ़ नगर का विकास कर यहां की मिट्टी को सोना बनाकर दिखाऊंगा, जनता ने आशीर्वाद देकर हमें जीत दिलाई है, हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, जनता के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे, हम समस्याओं के प्रति गंभीर हैं, नगरवासियों से मेरी अपील भी है, हमें समस्याओं से अवगत कराएं ताकि हम नगर की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर सके।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने