प्राथमिक विद्यालय में हुआ जूता वितरण।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी/ आज़मगढ़। सर्दी शुरू होते ही परिषदीय स्कूल के बच्चों को शासन की ओर से नि:शुल्क जूतों और मोजों का वितरण किया जा रहा है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को गांव बनियापर की प्राथमिक विद्यालय में जूते और मोजे बच्चों को बांटे गए।

शिक्षा क्षेत्र हरैया के गांव बनियापर के प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। शासन द्वारा भेजे गए जूते और मोजों को प्रधानाध्यापक शाहिद परवेज की उपस्थिति में ग्राम प्रधान रामशरन यादव के द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान कुल 55 बच्चों को निशुल्क मोजे व जूते वितरित किये। वहीं बच्चों को निशुल्क मोजे व जूते पाकर खुश नजर आये, मौके पर रविन्द्र यादव, संजय कुमार आदि लोग औजूद रहे।

रिपोर्ट – मनोज सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                               
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने