नवागत जिलाधिकारी ने दिया निर्देश भूमि विवाद मामले दूर करें अधिकारी।

मऊ।

शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज।

मऊ के तेज़ तर्रार नवागत जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी गांव स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय पेंशन, एम0डी0एम0 चैदहवां वित्त राज्य वित्त तथा सभी कार्या का रजिस्टर बनाकर पूर्ण कर ले अन्यथा गांव में  चैपाल के दौरान यदि कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विकास  खण्ड फतेहपुर मण्डाव के ग्राम फूलपुर, कमलासागर का निरीक्षण किया जायेगा। अत सभी ग्राम विकास विकास खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भूमि विवाद को दूर करने के निर्देश दिये।
यदि ग्रामीण स्तर पर कोई शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित  अधिकारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने