आज़मगढ़।
सगड़ी।
सफाई कर्मी के ना आने से महिलाये खुद नाली साफ़ करने को मजबूर।
आजमगढ़। सगड़ी तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड अज़मतगढ़ क्षेत्र के महुला गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे सड़क पर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही और ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीँ एक तरफ जहां स्वछता अभियान के तहत चलाया जा रहा सफाई अभियान को यह यही नहीं गांव में जल निकासी नाला नहीं रहने से गांव के अंदर घरों में इस्तेमाल किया गया गंदा पानी भी सड़क पर बहने लगता है़। जिससे सड़क हमेशा कीचड़मय हो जाती है ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुकी है, दवा छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग भी पीछे है।
विकास खंड अजमतगढ थाना रौनापार की ग्राम पचायत महुला में कई महीनों से सफाई कर्मी नही आ रहा है, जिससे नालीया लबा लब भरी हुई है। और ग्रामीण अपने दरवाजे पर बदबू के कारण नही बैठ पा रहे है और बीमारीया फ़ैलाने की आशंका बानी हुयी है। हालात यह है की महिलाओ और पुरुषो को अपने हाथो से नालिया साफ करनी पड़ रही है। देखा जाये तो महुला गांव में कही नालियां टूटी, तो कही कचड़े से भरी हुई और कही पर पाटी गई तो, कही पर बनी नहीं। इस गांव में स्वच्छता अभियान नहीं के बराबर है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान केवल चुनाव में नजर आते है। सफाई कर्मी केवल रजिस्टरों में सफाई करते है। विकास कार्य को लेकर महिलाओ ने साफ सफाई करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। राजमती, शुशिला, सरोज, लीला, जैसिंह, अच्छेलाल, बीरेंद्र, रबिन्द्र, रामकेवल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने साफ सफाई की, यह गांव आज़मगढ़ गोरखपुर हाइवे मार्ग से सटा स्थित है।
रिपोर्ट- मनोज सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़