108 एंबुलेंस में करोड़ों रुपए का हो रहा है घोटाला।

आज़मगढ़।

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मुख्यमंत्री को दे चुका है घोटाले की जानकारी।

फर्जी मरीजों से कराई जा रही कालिंग, 12 से 15 मरीजों का टारगेट।

आजमगढ़ : जनपद से लेकर प्रदेश तक 108 एंबुलेंस में मरीजों का फर्जी बिल लगाकर के हर माह करोड़ों रुपए के घोटाले का काम चल रहा है । इसकी जानकारी आजमगढ़ जनपद के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने सीएमओ एवं जिलाधिकारी महोदय को भी दिया । जब कार्रवाई नहीं हुई तो  इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने 4 जनवरी को  जिले में आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को भी  घोटाले का पत्रक सौंपा । पत्रक सौपने के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो निराश पीड़ित अन्य पीड़ितों के साथ अब मुख्यमंत्री दरबार में जाने की तैयारी में है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में इस 108 एंबुलेंस की सेवा यह सोचकर शुरु किया था कि एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को बेहतर सुबिधा मिलेगी । 108 एंबुलेंस का ठेकेदार रोजाना प्रत्येक एंबुलेंस से 10 से 15 फर्जी मरीजों के नाम बील बनवाकर के करोड़ों रुपए का कमाने का कार्य कर रही है । इसकी जानकारी जनपद के लोगों को तब हुई जब इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए न्याय गुहार लगाई ।
जीवीके कम्पनी उत्तर प्रदेश में 102 एम्बुलेन्स,  व 108 एम्बुलेंस का भी ठेका इसी कम्पनी को मिला है।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) सुनील कुमार पांडे की माने तो कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर (PM) प्रवीण कुमार एम्बुलेंस गाड़ी के पायलटो और EMT पर फर्जी मरीज काल के लिये दबाव  बनाया जा रहा है । रोजाना हर गाड़ी पर 12 से 15 मरीजों का टारगेट दिया जा रहा है, टारगेट नहीं पूरा होने पर नौकरी से निकालने की धमकी के साथ प्रताड़ित भी किया जा रहा है । फर्जी मरीजों का रजिस्टर मेंटेन कर करोड़ों का भुगतान सीएमओ की मिलीभगत से कर लिया जा रहा है। इस सम्बंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि शासन द्वारा इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कर इस घोटाले की लिखी जा रही इबारत पर विराम लगाती है या फिर घोटालों के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया जाता है

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़।


और नया पुराने