आज़मगढ़।
लालगंज।
कैश रूम का ताला कटा, लोहे का खुला गेट देख बैंक कर्मियों के होश उड़े।
पुलिस अधीक्षक ने ली घटना की जानकारी।
बरदह (आज़मगढ़ ) सोमवार 8 जनवरी को सुबह 10 बजे बैंक खोलने पहुंचे स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी बरदह स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के कैश रूम का ताला कटा और उसका लोहे का गेट खुला देख कर बैंक कर्मियों के होश उड़ गये, जिसकी तत्काल सूचना बरदह पुलिस को दी गई और प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सोनकर मय फोर्स तत्काल बैंक पहुचे, तब तक भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई थी
घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि- बरदह कस्बे के बाहरी किनारे पर दूसरी मंजिल पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चौकी शाखा विगत 5 वर्षों से है, रविवार की छुट्टी एवं भयंकर कोहरे के कारण चोर गैस कटर एवं अन्य हथियारों के साथ मुख्य द्वार के बगल स्थित जंगले की ग्रील काट कर अंदर घुस गए और कैश रूम के मुख्य द्वार को गैस कटर से काट कर अंदर प्रवेश कर गए मगर कैश की आलमारी को नही काट सके, कयास यह जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने के नाते चोरों को काफी समय मिल गया, परन्तु वह अपने मकसद में कामयाब नही हो सके घटना की जानकारी सोमवार की सुबह 10 बजे हो सकी।
शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि चोर कैमरा डिस्प्ले बोर्ड ,म्यूजिक सिस्टम एवम बैंक में लगें सायरन को काट कर उठा ले गए हैं, आगे उन्होंने बताया कि- बैंक का निजी कोई सुरक्षा गार्ड नही है, दिन में लेंन देन के समय तक पुलिस तैनात रहती है, कुल तीन कर्मचारियों में अकाउंटेंट अजय खजूर एवं खजांची ब्रजेश कुमार ही हैं, घटना की सूचना पा कर बैंक के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली, डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम ने पहुच कर फिंगर प्रिंट लिया, पुलिस अधीक्षक ने हल्का दरोगा बृजभान यादव को ड्यूटी में लापरवाही बरतने की बात को ले कर कड़ी फटकार लगाई। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि- बरदह थाना क्षेत्र में कुल 15 बैंक हैं, जिनमे दिन में सुरक्षा हेतु पुलिस तैनात रहती है, बैंकों की सुरक्षा को लेकर आज ही मीटिंग बुलाई गई है ,जिसके लिए सभी शाखा प्रबंधकों को पहले से ही सूचना दी जा चुकी है। इस घटना को लेकर पुलिस गंभीर है हर पहलुओ पर छान बीन की जा रही है।
रिपोर्ट- अंजनी राय
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़