बीएसएनएल कर्मचारियों ने टावर कम्पनी बनाये जाने पर जताया विरोध।

आज़मगढ़।

आजमगढ़। जनपद के बीएसएनएल अधिकारीयों और कर्मचारियों ने नये टावर कम्पनी बनाये जाने के विरोध में मध्याह्न भोजन के समय विरोध जताया
इस विरोध प्रदर्शन में एसोसिएशन एवं यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारी ने भाग लिया
धरने को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव बीएसएनएल ईयू आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि- सरकार नया टावर कम्पनी बनाकर बीएसएनएल को कमजोर करना चाहती है, जिसका हम विरोध करते है। एनएफटीई के जिला सचिव हरिदरश राय ने कहा कि- सरकार की मंशा में खोट है,अलग से टावर कम्पनी बनाये जाने पर बीएसएनएल कम्पनी कमजोर होगी । एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहाकि बीएसएनएल को टुकड़ों में तोड़कर टावर कम्पनी बनाये जाने से कर्मियों में रोष है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुलाब राय, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, आरएस राय, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरालाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन राय, आरके यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, जय प्रकाश पाण्डेय, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, तौफिक आलम, राजाराम, श्याम नारायण यादव, घनश्याम प्रजापति, शिवशंकर, लालजी श्रीवास्तव, सुबास श्रीवास्तव, एसपी पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
                

और नया पुराने