कार्यकर्ता पंकज को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए मुख्यमंत्री।

आज़मगढ़।

परिजनों से बोले- सुख दुख में रहेंगे साथ।

सगड़ी/आजमगढ़ : सठियांव चीनी मिल स्थित  डिस्टलरी प्लांट सहित करोड़ों की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सगड़ी तहसील क्षेत्र के (बड़े गांव) पुनापार स्थित हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री (सूचना प्रमुख) लखनऊ-कानपुर संभाग के प्रभारी रहे स्वर्गीय पंकज सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो उठे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीधे स्वर्गीय पंकज सिंह के पिता रविंद्र सिंह पंकज सिंह की पत्नी संगीता सिंह व पुत्र शिवांश और पुत्री वैष्णवी से मिलकर ढांढस बंधाया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि- हम आपके परिवार के साथ सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे, उन्होंने दुख की घड़ी की बेला में हिम्मत रखने को कहा। इसके बाद सीएम चंद मिनट कार्यकर्ताओं से कुशल-क्षेम पूछने के बाद भारी मन से वाराणसी के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर गए। इस दौरान हेलीपैड से लेकर स्व० पंकज सिंह के आवास तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, पूरा गावँ पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था, सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा।
श्रद्धांजलि सभा में हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी व डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय, प्रदेश महामंत्री पी के मल्ल, अरुणेश, अमृत सिंह, वाराणसी के मंडल प्रभारी भोला सिंह,  विंध्याचल मंडल के प्रभारी संजय चंद्र, देवीपाटन मंडल के प्रभारी सुभाष गुप्ता, आशुतोष सिंह, सुनील सिंह, धर्मवीर सिंह,  सहित  लगभग 4 दर्जन जनपदों के कार्यकर्ताओं के अलावा आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़।


और नया पुराने