आवागमन मार्ग को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग।

आज़मगढ़।

लालगंज।

लालगंज आजमगढ़ स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत  अच्छी की बेला दौलताबाद गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव में 50 वर्षों से आने जाने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा अवरुद्ध किए जाने  से आक्रोशित होकर गांव निवासी नीरज पुत्र विजय शंकर नए गांव में जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए बताया कि इस रास्ते से गांव के डेढ़ दर्जन लोगों के आवागमन का यह मार्ग है इसके पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा तहसील समाधान दिवस पर भी प्रार्थना पत्र देकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया था परंतु विगत 2 माह से अभी तक  रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है गांव के लोगों ने अतिक्रमण किए गए रास्ते को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने एवं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने की मांग की है,  ग्राम प्रधान संजय राय से पूछे जाने पर बताया कि सरकारी चकरोड को कुछ लोग कब्जा किये है।

रिपोर्ट- अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
                

और नया पुराने