आज़मगढ़।
लालगंज।
लालगंज (आज़मगढ़ ) संसद के चल रहे शीत कालीन अधिवेशन में लालगंज (सु )सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने आज़म गढ़ वाराणासी से मुबारक पुर होते हुए गोरखपुर जाने वाली रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु मांग पत्र संबंधी ज्ञापन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 2 जनवरी को सौंपा ।
उक्त आशय की जानकारी स्थानीय कार्यालय पर कार्य कर्ताओ की एक बैठक को संबोधित करते हुए सांसद नीलम सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया , कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत इस परियोजना पर 45 हजार करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है ,परंतु कार्य शुरू करने हेतु धन का आवंटन नही हो सका है धन आवंटन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है बताया कि आगामी बजट में प्रधानमंत्री से इस परियोजना के लिए धन आवंटित कर कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया गया है , जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लेने का आश्वाशन दिया है ।अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन के बन जाने पर पूर्वांचल के कई जिले जो आज़ादी के बाद से ही आवागमन की समस्या से जूझ रहे है वह वाराणसी समेत देश के अन्य महा नगरों से सीधे जुड़ जाएंगे और इस क्षेत्र का गुणात्मक विकास होगा ,बताया कि कुल 135 किमी के इस रेलवे लाइन का आधा हिस्सा लोक सभा लालगंज से हो कर गुजरता है , बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद राय एवम संचालन धीरेन्द उपाध्याय , ने किया इस अवसर पर आदित्य राय उर्फ बगानू राय विजय सोनकर लालगंज चेयर मैन शिवसागर बर्नवाल जैद मिथिलेश सिंह आशिष उर्फ टोनी राय अवधेश राय जे पी सिंह पूर्व प्रधान योगेश सिह , चंद्रेश राम चंदेसर राय उमेश राय अरुण सिंह , विपुल राय मनीष राय ,चंद्र भूषण मिश्र अम्बरीष राय आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अंजनी राय
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़