ओवर हाईट गन्ने से भरे ट्रक ने एक स्कूली 10 वर्षीय छात्र को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत।

लखीमपुर खीरी।

आये दिन हाइवे पर हो रहे एक्सीडेंट फिर भी जिम्मेदार मौन।


इससे पहले भी हो चुके है इस रोड पर कई दर्दनाक हादसे।


परिजनों के अनुसार चिलाती रही पुलिस व पब्लिक ट्रक चालक ने नही रोकी ट्रक वर्ना टल जाता हादसा।

रिपोर्टर - मोहम्मद असलम

जनपद लखीमपुर खीरी में अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे ओवरहाइट वाहनों पर लगाम नही लग रहा है इसी के चलते आज फिर भीरा लखीमपुर राज्यमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा इससे पहले भी ओवर हाइट ट्रक से हादसा हो चुके है लेकिन प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है।

पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली भीरा के अंतर्गत भीरा नहर के पास का है ।

पौथे पुरवा निवासी शौर्य प्रताप पुत्र सुनील उम्र 10 वर्ष लगभग भीरा विवेकानंद एकेडमी में कक्षा तीन का क्षात्र था जो स्कूल से वापस अपने घर जा रहा था बताते है जैसे ही नहर के पास बच्चा रोड पर आया गुलरिया चीनी मिल जा रहे ओवरलोड ट्रक ने बच्चे की साइकिल अपने चपेट में ले ली जिससे बच्चा साइकिल सहित आगे बम्फर में फाँस गया और लगभग 200 मीटर तक घसीटता चला गया मौके पर खड़े लोगो ने शोर मचाया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नही रोकी तब तक बच्चा का सर टायर के नीचे आ गया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई ।

ट्रक चालक ट्रक इटकुटी के समीप छोड़कर फरार हो गया   मौके पर  आक्रोशित भीड़ ने पीछे से जो ट्रक आयी उसको तोड़कर चकनाचूर कर दिया और रोड को ट्रक का गन्ना डालकर जाम कर दिया।वही जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था वहां पर जाकर उसे रोड के किनारे पलट दिया और आग लगाने की कोशिस की लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे आक्रोशित भीड़ को आग लगाने से रोक लिया।

माहौल बिगड़ता देख भीरा कोतवाल राजित राम यादव  ने अन्य थानों की  पुलिस भी मौके पर बुला ली फोन द्वारा उच्चाधिकारियों को भी  सूचना दी मौके पर पहुंचे सी0ओ0 गोला व एस डी एम पलिया ने लगभग तीन घण्टे तक परिजनों को समझा बुझा कर मामले को सांत कराने की कोशिस की इस बीच लगभग तीन घण्टे हाईवे जाम रहा आवागमन बाधित होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

पुलिस के काफी प्रयास करने पर रोड का जाम खुल पाया । पुलिस ने बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

और नया पुराने