चौहान को अब भा गऐ यादव ।
डॉक्टर संजय चौहान की जनवादी पार्टी ने आज अखिलेश यादव से हाँथ मिलाकर आगामी चुनाव में नई कथा लिख डाली।
अभी- अभी मऊ में चल रहे जनवादी पार्टी के सम्मेलन में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पृथ्वी राज चौहान से कन्नौज वाला रिश्ता जोड़ डाला। जनवादियों की अपार भींड़ को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने चौहानों की जम कर तारीफ की और आने वाले चुनावों में नए गठबंधन की नींव भी रख दी , ये अलग बात रही कि इस सम्मेलन से आम समाजवादियों को जनवादियों ने दूर ही रखा , सम्मेलन में लाल टोपियों का सर्वथा अभाव ही दिखा।
अखिलेश ने कहा की 2019 मे सरकार बनी तो पृथ्वीराज चौहान* के सम्मान में मूर्ति लगवाने का काम करेंगे: पूर्व सीएम
रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी ने दुनिया की सबसे लंबा एक्सप्रेस बनाने का काम किया है। अगर उनकी 2019 में दिल्ली में बनने वाली सरकार में के साथ शामिल होगी तो हम इस जनवादी पार्टी के मंच पर कह रहे हैं कि पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में मूर्ति लगवाने का काम करेंगे और जनवादी पार्टी को उनकी सरकार में चुनाव के दौरान पूरा सामान देने का काम करेंगे।
डायल नंबर 100 मदद के बजाय* वसूली करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को मजबूत करने के लिए हमने जो डायल 100 की शुरुआत अमेरिका के तर्ज पर किया था कि फोन करने के तुरंत बाद पुलिस मदद के लिए आ जाएगी। अब जो डायल 100 मदद की बजाय वसूली का काम करने लगी है कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया था कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।
सपा जिला अध्यक्ष हटाने की* कार्यकर्ताओं ने किया मांग लगे मुर्दाबाद के नारे। आपको बताते चलें कि आज जनवादी पार्टी का सम्मेलन चल रहा था। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन वादियों कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाजवादी कार्यकर्ताओं भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जैसे ही भाषण शुरू किया उसी सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ उन्होंने हटाने की मांग करने लगे।
रिपोर्ट = ज्ञानेंद्र तिवारी