अध्यक्ष पद पर 4 और उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों और महामंत्री पद पर 4 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला।

श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में 24 दिसंबर को होगा मतदान।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद पद 4 और उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने अपना अपना नाम वापस ले लिया। चुनाव अधिकारी डॉ कैलाश नाथ गुप्त ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था ।जिसमें प्रदुम यादव , सुनील यादव,आराधना यादव और मनीषा कुमारी ने अपना नाम वापस ले लिया।

वही अब अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी बचे हैं जिसमें से अंजेश यादव,सत्यम चौबे और कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है।

महामंत्री पद पर किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया जिसके चलते जयहिंद यादव ,प्रवीण यादव ,सूरज कुमार और हिमांशु सेठ चुनाव मैदान में है ।

उपाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें से दो प्रत्याशियो में अभिषेक त्रिपाठी और प्रिंस यादव ने अपना नाम वापस ले लिया। अब उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी बच्चे हैं।

अनिल राजभर ,जसवंत गौतम और राहुल प्रजापति इन तीनो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

वहीं पुस्तकालय मंत्री में ज्योतिरादित्य गुप्ता , शिक्षा संकाय प्रतिनिधि में आदित्य कुमार और कला संकाय प्रतिनिधि में अमीर हमजा ने नामांकन किया था। इन तीनों पदों पर अकेले-अकेले प्रत्याशी होने के चलते इनको निर्विरोध चुना जाना तय है।

विद्यालय के प्रचार्य डॉ राम अवध सिंह यादव ने बताया डॉ कैलाश नाथ गुप्त को मुख्य चुनाव अधिकारी,डॉक्टर मोहम्मद हसीन खान को पर्यवेक्षक , डॉ प्रदीप कुमार राय,नितेश कुमार जयसवाल  और डॉक्टर जगदीश कुमार को उप चुनाव अधिकारी बनाया गया है ।

चुनाव 24 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक मतदान होगा । अपराह्न 2:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी  ।मतगणना समाप्त होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ।

और नया पुराने