आज़मगढ़।
मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
नुरूद्दीनपुर गांव में लगाई चौपाल दिए आवश्यक निर्देश।
बिजली की शिकायत पर पैसा मांगने पर भड़के।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ थाना जीयनपुर के ग्राम पंचायत नुरूद्दीनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिषर में प्रमुख सचिव शहरी आवास एवं नियोजन, नितिन रमेश गोकर्ण ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी।आये दिन गांव में जर्जर तारो से बिजली नही मिलने एव मीटर लगाने,एव बिजली ठीक करने के लिए पैसे मांगने की शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो उन्होंने बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता बिलरियागंज को फटकार लगाते हुए तत्काल समस्याओ को ठीक करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कर्मचारी गांव में पैसा मांगे उसकी फोटो खींच कर रखे एव उसे पकड़ कर बांध लें और पुलिस एव सम्बन्धित विभाग को सूचित करें।और ग्राम स्तर के समस्त कर्मचारियों,अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर सार्वजनिक स्थानों में लिख कर रखे जिससे कोई भी समस्या हो तो उनसे बात की जा सके।
वही गांव विकास कार्यो की जानकारी ली जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार राशन कार्ड में नाम नही डालते है जिससे खाद्यान नही मिल पाता। यही नही बार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है पर नाम कट जाता है और पात्रो को राशन नही मिलता जिसपर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि गांवों में जो भी अपात्र है जांच कर कठोर कार्यवाही करते हुए अपात्रो के नाम काट दिए जाय। गांव में 45 अंत्योदय,588 पात्र गृहस्ती के कार्ड है। गांव में आठ वर्ष से जच्चाबच्चा केंद्र बनकर तैयार है पर एक भी कर्मचारी नियुक्त नही और जर्जर हो रहा है। जिसे तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।
गांव में आठ अतिकुपोषित बच्चे है जिनमे से सुनीता पत्नी रामकृपाल सिंह के 14 माह की बच्ची प्रिया को एनआरसी सदर में इलाज का निर्देश देते हुए भर्ती करने का निर्देश डिप्टी सीएमओ को दिया।इस दौरान उन्होंने आवास,बिधवा,दिवियांग,वृद्धा पेंसन,14 वित्त एवं राज्य वित्त,नाली,शौचालय,स्वयम सहायता समूह,स्वछता आदि योजनाओ की समीक्षा की। पर अधिकतर शिकायत कर्ताओ को उनके पास नही जाने दिया गया।जब चले गए तो लोगो ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सीडीओ गंगेश उपाध्याय, सीओ सगड़ी अजय कुमार यादव,खण्ड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर,प्रधान नूर जँहा बानो सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।