जैश पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड की मिली मान्यता।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी

सगड़ी तहसील क्षेत्र के जैश पब्लिक स्कूल (जेपीएस) केशवपुर अंजानशहीद को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की कक्षा दस तक कि मान्यता मिलने से जहाँ क्षेत्र में हर्ष है वहीं विद्यालय परिवार ने अध्यापको,छात्रों के साथ एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशिया मनाई और जमकर मिठाईया बांटी।

वही यह विद्यालय वर्ष 2014 में स्थापित हुआ था और तभी से नित नई ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर होते हुए गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए चार साल में ही इस पिछड़े इलाके में नई पहचान बनाई है।अब सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल तक कि मान्यता मिलने से क्षेत्र के अभिभावकों को अपने बच्चों को नजदीक में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी जिससे दूर दराज में व्यर्थ की भाग दौड़ करनी नही पड़ेगी। इस सबन्ध में प्रबन्धक एव चेयरमैन मिर्जा महफूज बेग ने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिली है जिसका रजिस्टर्ड नम्बर 2133085 है।जिसके लिए पिछले महीने सीबीएसई बोर्ड की एक टीम ने निरीक्षण किया था। मान्यता मिलने से क्षेत्र के बच्चों को एक गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी जो हमारा काफी दिनों से प्रयास है उसे हम क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से पूरा करेंगे। इस दौरान विद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष इश्तेयाक अहमद खान,मिर्जा कमरुल हसन बेग,सहित मिर्जा अशद बेग,प्रधानाचार्य विनजंय शर्मा,अभिषेख राय, रागिनी सिंह,अंशु सिंह,शबनम तमांग,नशीद जलाल,आराधना राय, आदि रहे।

और नया पुराने