तमसा सफाई अभियान के 201 दिन पूरे।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आजमगढ़

आजमगढ़  तमसा महा सफाई अभियान के 201दिन पूरे दिन पर तमसा परिवार की ओर से स्थानीय गृहपूर्ति बैंक्विट हॉल में गुरूवार को सायं एक संगोष्ठी जिसका विषय तमसा सफाई- स्वच्छता, वृहद वृक्षारोपण व  संरक्षण आवश्यक क्यों व अपनी सहभागिता विषय पर आयोजित हुई साथ ही सहभोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की अस्मिता ही नहीं हमारी तमसा एक जीवन धारा भी है इसे बचाये रखने के लिए जिस तरह से लोंगो का  स्नेह मिल रहा है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

उन्होंने उपस्थित लोंगो से यह भी कहा कि जनसहयोग व समर्पण की भावना से ही इसके अस्तित्व को बचाया जा सकता है। अपार जिलाधिकारी ने कहा कि हमें यह हर हाल में  याद रखना होगा कि यह गंगा की तरह ही पौराणिक नदी है जिसका उल्लेख हमेशा ग्रंथो में भी मिला है यह इस जिले का सौभाग्य है कि यह पवित्र नदी त्रेता काल से अनवरत हमारे जिले की मोक्षदायिनी आज भी बनी हुई है पर्यायवरण को बचाये रखने के लिए हमें इस पवित्र नदी के किनारों को जहाँ पेड़ पौधे व साफ रख कर बचाना ही पड़ेगा ।तमसा परिवार की सराहना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जिस अभियान को लेकर यह परिवार आज 200 दिन पूरा कर एक जागरुकता गोष्ठी को आयोजित कर रहा और लोंगो की उपस्थिति भी यह दर्शाती है कि  लोग आज भी इस अभियान को थमने नहीं देंना चाहते है। विशिष्ठ अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय        ने कहा कि इस अभियान के लिए उनके स्तर से आगे जो भी मदद हो सकती है वह देते रहेंगे व जल्द ही इसके लिए और बड़े आयोजन कर जगह जगह लोगो को जागरूक किया जाएगा। शिब्ली मंजिल के उमैर सिद्दीकी ने तमसा परिवार के इस ऐतिहासिक कार्य को आजमगढ़ एक बड़ा ही शुभ संकेत बताया और कहा कि इस टीम द्वारा जो 200 दिनों तक ऐतिहासिक कार्य हुआ उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। यह तमसा परिवार जो कार्य कर रहा है वह अपने लिए नहीं बल्कि इस समाज के वर्तमान और भविष्य की बेहतरी के लिए कर रहा है हमें इस तमसा परिवार के मनोबल को गिरने नहीं देना है और हम हमेशा इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अपनी खुश किस्मत ही समझेंगे। तमसा सफाई वृक्षारोपण संरक्षण के सक्रिय सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह ने अपने तमसा परिवार के 201 दिनों के कार्यों को लोगों के सामने रखा और बताया कि किन कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए तमसा परिवार ने आज 201 दिन पूरा किया लेकिन तमसा परिवार के सदस्यों का मनोबल कभी भी कमजोर नहीं बल्कि कठिन परिस्थितिया आने के बाद और उत्साहित होकर के अपने शहर और जिले को बेहतर बनाने हेतु तमसा सफाई - स्वच्छता व वृक्षारोपण व संरक्षण के माध्यम से हमेशा प्रयास करते रहने का कार्य किया उन्होंने कहा कि आगे भी हम इस अभियान को तब तक चलाएंगे जब तक ही तमसा साफ नहीं हो जाती और जब तक इस शहर और जिले का स्वरूप बेहतर नहीं हो जाता तब तक हमारा तमसा परिवार अपने शहर और जिले को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन कार्य करता रहेगा,उन्होंने कहा कि परिवार का हर सदस्य इस महा अभियान का मुख्य कर्ताधर्ता है और सभी अपनी जिम्मेदारी को हमेशा बढ़-चढ़कर संभालने का कार्य करते हैं यही इस महा अभियान की सफलता का सबसे बड़ा राज है, श्री सिंह ने कहा कि हमारा तमसा परिवार व पूर्वांचल विकास आंदोलन की टीम मिलकर के प्रत्येक रविवार को सरकारी दफ्तरों को साफ करने का जो बीड़ा उठाया है वह भी काम चुनौतीपूर्ण नहीं है फिर भी हम तमसा के कार्य को करने के उपरांत इन सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थलों के साफ-सफाई को करते हैं, संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि तमसा परिवार के कार्यों की प्रशंसा शब्दों में नहीं हो सकती उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री से बात कर निश्चित रूप से एक बड़ी कार्ययोजना बनाने का प्रयास करूंगा, जो हमारे शहर और जिले के लोगों ने मिलकर के जो 201 दिन की मेहनत किया है उसका सुपरिणाम आम जनमानस को मिले ये मेरा पूरा प्रयास रहेगा , क्योंकि तुम सब परिवार का यह कार्य आजमगढ़ जनपद को प्रदेश और देश में चर्चा का विषय दिया है और राज्य सरकार अपने अन्य जिलों में यहां की चर्चा कर रही है जिससे हम सभी गौरवान्वित हो रहे हैं क्योंकि आज मेरी सरकार है तो मैं अवश्य अपनी इन कर्म योद्धाओं के साथ खड़ा रहना हमारी जिम्मेदारी है और इसकी शुरुआत भी मै जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से  मिलकर आगे बढ़ऊंगा। संगोष्ठी में मंचासीन वन योगी सुनील राय विजेंदर सिंह, नित्यानंद मिश्रा, कुलभूषण सिंह, डॉ अलका सिंह,गांधीगिरी के विवेक पांडे ,जागो युवा के विनीत सिंह रिशु ,भारत रक्षा दल के हरकेश विक्रम ,अभिषेक पंडित, डॉक्टर निरंकार ,जेपी सिंह, टीपी सिंह, रितेश गोयल, मनिंदर सिंह ,शाहिद, अर्चना बर्नवाल, प्राणित श्रीवास्तव 'हनी' आदि ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर उपस्थित लोंगो में सर्व श्री अशोक गुप्ता, ज्ञानेंद्र मिश्रा,गीता सिंह ,विनीता सिंह, अनीता साइनस, चंदन अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह ,अफजल, गुलाब चौरसिया, सीपी यादव, उमेश सिंह, सुमन सिंह ,अमृता कौर, शिखा मौर्य ,कंचन मौर्य संतोष श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा ,हेमंत श्रीवास्तव ,भानु प्रताप श्रीवास्तव, अनिल राय, विभव श्रीवास्तव ,डॉ इंदु श्रीवास्तव, सहगल साहब, सरोज मिश्रा, राजू सिंह , संतोष सिंह, राशिद अंनवार, डॉक्टर अजीत पांडे,संजय श्रीवास्तव, ममता पंडित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश चंद्र स्वागत संबोधन अरविंद चित्रांश व धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्नू यादव ने किया।

और नया पुराने