दसवीं वर्षगांठ पर " द फ्लेयर आफ जेवियर्स " नाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन।

आज़मगढ़।

सरायमीर। 

सेंट जेवियर हाईस्कूल सरायमीर के दसवीं वर्षगांठ पर " द फ्लेयर आफ जेवियर्स " नाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप शुक्ला, निदेशक रणवीर कुमार ,  मैनेजर आशीष कुमार व सेंट जेवियर्स ग्रुप के संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलित कर के मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद स्कूल में आए सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी  है

 कि स्कूल में दाखिला कराने के बाद स्कूल में दिए गए बच्चे के होमवर्क को अवश्य देखें और स्कूल के मिटिंग में पहुंचकर अपने परामर्श दें। मोहम्मद यासिर ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने बच्चों अवश्य शिक्षा दिलाएं क्योंकि शिक्षित सामाज से ही देश तरक्की कर सकता है । उसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संस्कृतिय कार्यक्रम जैसे जंगल जंगल बात  चली ,  कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए नाटिका ,  पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम पेश कर सामाजिक एकता के लिए जागरूक संदेश दिया। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया  अंत में स्कूल के मैनेजर ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: ब्यूरो


और नया पुराने