अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ ने सगड़ी तहसील पर दिया एकदिवसीय धरना ।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

राज्यपाल के नाम संबोधित 7सूत्री ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी को। 

अलग आरक्षण व्यवस्था लागू करने  की मांग ।

सगड़ी ।

सगड़ी तहसील पर अति पिछड़ा अति दलित महासंघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान की अध्यक्षता में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया व

राज्यपाल को संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्रक उप जिला अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।

दर्जनों की संख्या में सगड़ी तहसील पर अति पिछड़ा अति दलित महासंघ के बैनर तले महिला व पुरुष एकत्रित होकर अति पिछड़े दलित जाति के लोगों को आरक्षण व्यवस्था में अलग आरक्षण लागू करने , छेदीलाल आयोग की रिपोर्ट तत्काल लागू करने , संपूर्ण भारतवर्ष में पिछड़ी जाति की जनगणना कराने गरीबी रेखा समाप्त कर अमीरी रेखा खींचने , पिछड़े व पिछड़े समाज को लोक सभा विधान सभा राज्य सभा विधान परिषद चुनाव में आरक्षण प्रदान करने , राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मेयर जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख जैसे समस्त प्रमुख पदों को सीधे जनता द्वारा कराए जाने , 60 वर्ष से अधिक की महिला व पुरुषों को ₹2000 मासिक पेंशन के साथ वक्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जिनमें बैरी डांड भरौली पारण कुंडा सिवान सहित दर्जनों गांव राशन कार्ड की समस्या हेतु कैंप लगाने व बिजली के पुराने तार व खंभे बदलने एवं आवास हेतु पात्रों के चयन की संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया ।

धरने में महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यमुखी  गौड , महासचिव आनंद लाल गुप्त , एसपी विश्वकर्मा , बृजभूषण गौड ,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान व संचालन संजय मौर्य ने किया व अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चौहान पवारू चौहान , राजेश मोर्य सुनीता पासवान , सावित्री , शकुंतला , शत्रुघन , शंभू नाथ , उदय नारायण , राधिका , सुमित्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

और नया पुराने