विकास खण्ड मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम शेरवां में स्थित मदरसा इस्लामिया दारूल अरकम में खसरा को खत्म करने एवं रूबैल पर नियंत्रण के लिए टीका लगाने के लिए एनएम निदेरौती देवी टीम के पहुंचकर छ वर्षीय हमना बानो पुत्री जावेद ग्राम शेरवां थाना सरायमीर आजमगढ़ को टीका लगाया। टीका लगाने के बाद बच्ची घर पर गई कुछ ही देर में बच्ची के कमर में दर्द एवं कय ( उल्टी ) होने लगी जिससे परिवार के सदस्य परेशान हो गए। हमना बानो के पिता ने तत्काल उसको अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए जहाँ पर चिकित्सक कासिफ ने दवा दिया जिससे बच्ची की तबियत में सुधार आया। डॉ. कासिफ ने बताया कि इस में घबराने की जरूरत नहीं है कभी-कभी सौ में किसी एक को इस प्रकार की समस्या हो जाती है कुछ समय के लिए। कभी कभी बच्चे के खाली पेट पर टीका लगने या टीका लगने के तुरंत ही बच्चे धूप में चलने-फिरने लगते हैं उनके का इस प्रकार की समस्या पैदा हो जाती है।
रिपोर्ट- ब्यूरो