मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
8.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा, मतदान2.30 बजे से मतपत्रों की गिनती एव शपथ ग्रहण।
2321 मतदाता करेगे 07
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
जीयनपुर--बिलरियागंज मार्ग पर चुनहवा और मधनापार से रूट किया जाएगा डायवर्ट।
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों और महामंत्री पद पर 4 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र संघ चुनाव के लिए सोमवार 24 दिसम्बर को प्रातः साढ़े आठ बजे से डेढ़ बजे के बीच मतदान किया जाएगा। एव ढाई बजे से मतो की गिनती समाप्ति तक कि जाएगी उसके उपरांत जीते हुए प्रत्याशियों को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष पद पद पर 03और उपाध्यक्ष पद पर 03 एव महामंत्री पदपर 04 प्रत्याशियों के बीच कुल 2321 मतदाताओ द्वारा मतदान कर सभी 07 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान कर करेगे। चुनाव के कुल07 बूथ बनाये गए है ।
जिसमे एमए प्रथम एव द्वितीय के समस्त विषय लिए एक एक बूथ,बीएड,पीएचडी,बीएसई के लिए एक बूथ,बीए प्रथम के लिए दो बूथ,बीए द्वितीय के लिए एक बूथ,बीए तृतीय केलिए एक बूथ बनाये गए है। कालेज के समीप दोनो तरफ 500 मीटर की दूरी में बैरिकेटिंग की गई है।और सभी मतदाताओ को परिचय पत्र जारी किए गए है। परिचयपत्र नही लाने पर मतदान नही कर सकेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ कैलाश नाथ गुप्त ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी जिसमें से अंजेश यादव,सत्यम चौबे और कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय लड़ाई हो सकती है।
वही महामंत्री पद पर जयहिंद यादव ,प्रवीण यादव ,सूरज कुमार और हिमांशु सेठ चुनाव मैदान में है । जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों में अनिल राजभर ,जसवंत गौतम और राहुल प्रजापति इन तीनो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
वहीं पुस्तकालय मंत्री में ज्योतिरादित्य गुप्ता , शिक्षा संकाय प्रतिनिधि में आदित्य कुमार और कला संकाय प्रतिनिधि में अमीर हमजा ने नामांकन किया था। इन तीनों पदों पर अकेले-अकेले प्रत्याशी होने के चलते इनको निर्विरोध चुना जाना तय है।
विद्यालय के प्रचार्य डॉ राम अवध सिंह यादव ने बताया डॉ कैलाश नाथ गुप्त को मुख्य चुनाव अधिकारी,डॉक्टर मोहम्मद हसीन खान को पर्यवेक्षक , डॉ प्रदीप कुमार राय,नितेश कुमार जायसवाल और डॉक्टर जगदीश कुमार को उप चुनाव अधिकारी बनाया गया है ।
चुनाव 24 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक मतदान होगा । अपराह्न 2:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी ।मतगणना समाप्त होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ।