देश के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां।

मऊ।

मऊ/देश के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में बी जे पी का सुपड़ा साफ होने तथा तीन बड़े राज्यों को भाजपा के कब्ज़े से छीनकर अपनी झोली में डालते हुए कांग्रेस के सत्ता में आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सदर चौक को तिरंगे से सजाते हुए जमकर खुशियां मनायीं तथा आतिशबाज़ी करते हुए लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी गयी। 

इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए। तथा जीत के जश्न में डूबे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी के साथ साथ आम जनता और विशेष रूप से यू पी ए की जीत है। यह जीत अहंकार एवं घमण्ड के खिलाफ प्यार व मुहब्बत की जीत है ।यह जीत तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत है ।और यह जीत फिरकापरस्ती पर सेक्यूलरजम तथा तानाशाहों एवं पूंजीपतियों के खिलाफ ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, बुनकरों, नौजवानों, छात्रों की जीत है ।और यही जीत आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव की राह और हम वार करेगी। 2019 में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन की जीत होगी। सेमी फाइनल की जीत ने यह सिद्ध कर दिया है । कि 2019 में देश की जनता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त सफलता के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व यू पी ए अध्यक्ष सोनियां गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, ज्योतिर राधे, कमलनाथ, दिगविजय सिंह, सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत सभी उच्च नेताओं को बधाई दी है। इस अवसर पर मुख्य रूपसे सुहैल नोमानी, शफीक़ डायमण्ड, नौशाद अंसारी, अकरम प्रीमियर, रोशन अली गांधी, वकील अहमद, सनाउल्लाह अंसारी, असद नोमानी, सईदुर्रहमान अंसारी, अबुल फैज़, अफज़ाल अहमद, विष्णु कुशवाहा, न्याज़ अहमद, रवि खण्डेलवाल, सुभाष गुप्ता, अक़ील अहमद, अयाज़ अहमद, इम्तियाज़ अहमद, अनवार अहमद, फैज़ अहमद, मसूद अहमद, न्याज़ शाही के अलावा सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जश्न में भाग लिया।

रिपोर्ट- ज्ञानेंद्र तिवारी

और नया पुराने