किशनगढ़ ।
रिपोर्ट- भेरूसिंह चौहान ।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मदनगंज किशनगढ़ मंगलवार को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत तेरवी (13) कड़ी मे साईनाथ बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर किशनगढ़ में परिषद के सचिव महेंद्र मित्तल के सानिध्य में मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुरुआत की गई।
प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने मंच संचालन किया साथ ही परिषद के प्रकल्पो के बारे में जानकारी दी बच्चों को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे व शिक्षा से संबंधित कई छोटी-छोटी ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। प्रचार प्रभारी भगवान बाहेती ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई साथ ही बताया कि कार्यक्रम में 3 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। व 2 अध्यापक अध्यापिकाओ में सुशील चौधरी, अर्चना प्रजापत को अपने अपने विषयों में शत प्रतिशत परिणाम देने पर सम्मानित किया गया। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शांति देवी को श्रीफल एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । शाला प्रधान सुनील चौधरी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए परिषद के सदस्यों का अभिवादन किया।