अयोध्याधाम।
दबंग ग्राम प्रधान ने हैदरगंज फुलौना मार्ग पर बेस कीमती जंगलझाडी़ की सरकारी जमीन पर कराया अबैध निर्माण रातो रात दीवाल खड़ी कर लगाया छत।
मामला थाना हैदरगंज अन्तर्गत,ग्राम पंचायत सीहीपुर का है,जिसपर,बीकापुर तहसील प्रसाशन ने चार माह पूर्ब आदेसित किया था की किसी प्रकार का निर्माण नहीं होना चहिये,सीहीपुर निवासी बिकाश मिश्र व सुरेश मिश्र ने एसडीएम बीकापुर को दिया था सपथ पत्र,फिर भी प्रधान को नहीं हुआ कैई असर लेखपाल खुद रात भर खडे़ हो कर अबैध निर्माण करवा रहे है,ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी योगी सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी,ग्राम वासियो का कहना है,की लेखपाल ग्राम पंचायत सीहीपुर मे,कयी सरकारी जमीनो,पर करवा चुके है,कब्जा,अधिकारियो का रहता है मौन समर्थन।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र