Breaking News

चकमार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के मसोना ग्राम सभा में चकमार्ग पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में चकमार्ग संख्या 86 पर लालचंद पुत्र विपत द्वारा नव निर्माण कराए जाने से चकमार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है पूर्व में भी बेदखली का आदेश होने के उपरांत भी अतिक्रमण कर्ता द्वारा चकमार्ग पर नव निर्माण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बाधा हो रही है। उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की

जिसमें मुख्य रूप से सतीश राय, रामकरण , विवेक राय , बृजेश राय , राहुल राय , हेमराज राजभर , गौरी शंकर गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे ।
और नया पुराने