Breaking News

सगड़ी में डॉ. आर.एस. पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाटघाट स्थित कार्यालय पर सरदार सेना के संस्थापक एवं JSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा सगड़ी के प्रभारी संदीप पटेल ने किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. आर.एस. पटेल केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। उन्हें सामाजिक परिवर्तन का सक्रिय चेहरा बताया गया, जो बहुजन समाज की आवाज को मजबूती देने और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उपस्थित लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में विद्यासागर पटेल, विजई सिंह पटेल, परमानंद पटेल, हरिनारायण यादव, भोला पटेल, डॉ. हरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश उर्फ साधु, सूर्यभान सिंह, अशोक सिंह, उमाशंकर, सोनू, सत्येंद्र राम, राज बाबू सहित पत्रकार साथी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने