डिजिटल लाइब्रेरी का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के मनिकाडीह बाजार में वाई फाई युक्त डिजिटल लाइब्रेरी का पूर्व विधायक में फीता काटकर किया शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से लैस लाइब्रेरी खुलने पर हर्ष। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में 11 बजे मनिकाडीह बाजार में लाटघाट मार्ग पर आधुनिक तकनीक से युक्त चंद्रमा लाइब्रेरी का पूर्व विधायक भाजपा नेता अभय नारायण पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया ग्रामीण क्षेत्र में सौ सीट आधुनिक तकनीक एसी व वाई फाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक व लड़कियों के लिए अलग से व्यवस्था उपलब्ध है ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी खुलना से ग्रामीणों में हर्ष है वहीं डिजिटल लाइब्रेरी के डायरेक्टर मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है इस दौरान मुख्य रूप से अनुज कुमार,अश्वनी कुमार,जगरनाथ विजय परदेशी, बलकरन, मदन सिंह सहित दर्जनों की संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने