मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आजमगढ़ ।
आजमगढ़ बरसात समाप्त होने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसी के साथ ही साथ तेजी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। यदि समय रहते उपचार नही किया गया तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जायेंगे। इसका जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संज्ञान में लेते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग, आईएमए, नर्सिंग कालेज के साथ बैठक की गयी। उन्होने संबंधित को ये जिम्मेदारी दी है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत प्रत्येक गाॅवों में कैम्प लगाकर लोगों की जाॅच करें। कि कहीं कोई व्यक्ति सक्रंमित बिमारियों की चपेट में तो नही है। यदि है तो उसका समुचित ईलाज करते हुए दवा उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि दिनांक 14 अक्टूबर 2019 से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक ग्रामों में कैम्प लगाना प्रारम्भ करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग, आईएमए तथा नर्सिंग कालेज के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
