मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां।
कठिन परिश्रम के बूते प्रथम प्रयास में ही मिली सफलता।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक अंतर्गत वरुण सिहं पुत्र अकबाल सिहं निवासी बघावर ,पो० ताहिरपुर आज़मगढ़ का चयन पीसीएस परीक्षा 2017 मे प्रथम प्रयास मे ही चयनित होकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।वरुण सिह शुरु से मेधावी छात्र रहे है।जीवन मे अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुये बीटेक की परीक्षा पास की। इसके बाद आई आई टी बीएचयू से 2014 मे एमटेक परीक्षा गोल्डमेडल के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद प्रसार भारती दूरदर्शन मे इन्जीनियर पद पर चयन हो गया। इस पद पर कार्य करते हुये इन्होंने यह पद प्राप्त किया।
जिससे क्षेत्र के लोग इनके घर पर बधाई देने पहुँचे रहे है। वरुण सिह सफलता को जीवन मे संघर्ष और कड़ी मेहनत के बल पर ही सफलता प्राप्त करने को आधार बताते है। इनके चाचा डाक्टर अमरीक सिंह जो कि यू पी टी यू के डीन पद पर कार्यरत रह चुके है। वहीं कोई भतीजे का कहना है कि हमारे चाचा अमरीक सिंह द्वारा हमारे पढ़ाई लिखाई में सबसे बड़ा योगदान है। आज जो भी कुछ है इनके आशीर्वाद से और परिवार के वजह से इस मुकाम पर हम पहुंचे हैं।
जिससे क्षेत्र के लोग इनके घर पर बधाई देने पहुँचे रहे है। वरुण सिह सफलता को जीवन मे संघर्ष और कड़ी मेहनत के बल पर ही सफलता प्राप्त करने को आधार बताते है। इनके चाचा डाक्टर अमरीक सिंह जो कि यू पी टी यू के डीन पद पर कार्यरत रह चुके है। वहीं कोई भतीजे का कहना है कि हमारे चाचा अमरीक सिंह द्वारा हमारे पढ़ाई लिखाई में सबसे बड़ा योगदान है। आज जो भी कुछ है इनके आशीर्वाद से और परिवार के वजह से इस मुकाम पर हम पहुंचे हैं।
