सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए चुनाव एक पक्ष के विरोध पर हुआ स्थगित।

आज़मगढ़।

सरायमीर। सरकारी सस्ते गल्ले की  दुकान के आवंटन के लिए चुनाव एक पक्ष के विरोध पर हुआ स्थगित।

जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मार्टिनगंज के ग्राम कौंरागहनी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज को आदेश दिया। आदेश के अनुसार सरकारी गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए उपजिलाधिकारी मार्टिगंज ने एडीओ पी. के. सिंह को चुनाव अधिकारी बना दिनांक 11 अक्टूबर 019 को समय 10 बजे नियुक्तकिया था। दुकान के लिए सरिता पत्नी सरवन, निर्मला देवी पत्नी सिधारी, भानवती पत्नी लक्ष्मी जयसवाल ग्राम कौंरागहनी ने दुकान के लिए प्रार्थना दिया था।
चुनाव के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 019 को समय से सभी अधिकारी के साथ सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर पहुंच गए। चुनाव के लिए कार्यक्रम शुरू होने ही वाला था कि भानवती के पक्ष के लोगों ने चुनाव का विरोध करते हुए नोकझोंक करने करने जिसको लेकर मतदान अधिकारी ने चुनाव को स्थगित कर दिया।

मोहम्मद यासिर सरायमीर 

और नया पुराने