विजय दशमी मेले का 11 अक्टूबर को सरायमीर में आयोजन।

आज़मगढ़।

सरायमीर. विजय दशमी का मेला सरायमीर रामलीला कमेटी के द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित किया गया।मेला में मिष्ठान, खेलावने व अन्य सामग्रियों के फुटपाथ पर  दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने वृहस्पतिवार की शाम को ही सड़क के किनारे चूना, ईंट व रस्सी से दुकान लगाने के लिए अपने अपने स्थानों की निशानदेही कर ली। 
शुक्रवार को सुबह से ही आजमगढ़ लखनऊ मार्ग पर शेरवा नहर, नन्दाव मोड़, मवेशी खाना से लेकर खरेवां तक व कस्बा के अन्दर सड़क के किनारे फुटपाथ पर दूकानें लगाना शुरू कर दिए। मेला देखने के लिए क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों ने अपने बच्चों व बच्चियों को साथ में लेकर दो बजे से मेला में पहुंचने लगे।
पूर्व वर्षों के भांति इस वर्ष पांच बजे तक मेला फीका रहा।पांच बजे मेला में दर्शकों की भीड़ बढ़ी और कस्बा में लगे लगभग दो दर्जन पंडाल में स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति का पपूजा-अर्चना कर प्रसाद लिया। दर्शकों ने रामलीला मैदान में पहुंचकर रामलीला में राम लक्ष्मण के सेना के रावण की से युद्ध हुआ। युद्ध में राम लक्ष्मण की सेना ने रावण का सेना वध किया।रावण की सेना का वध होते ही 5:45 बजे रावण का पुतला दहन किया गया। रावण दहन होते ही पूरा मेला राम की जय जयकार से गूँज उठा। सुरक्षा के दृश्य को लेकर क्षेत्र अधिकारी फूलपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस ने एक बजे आजमगढ़ से आने वाली चार पहिया वाहनों का रूट संजरपुर के छांऊ मोड़  और शाहगंज आने वाली वाहनों को जगदीशपुर से मोड़ दिया गया। लगभग चार बजे नन्दांव मोड़ और खरेवां मोड़ बाइकों को रोक दिया गया। मेला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई स्थानों पर पुलिस तैनात कर थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर , एसआई ने महिला व पुरूष फोर्स के साथ कस्बे का भ्रमण करते रहे।

मोहम्मद यासिर सरायमीर 

और नया पुराने