डेढ़ लाख का ईनामिया, पूर्व डीआईजी के भाई का हत्यारा, अन्तर्जनपदीय कान्ट्रेक्ट शूटर,पुलिस मुठभेढ में ढेर।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आजमगढ़।
सगड़ी महाराजगंज का हिस्ट्रीशीटर टाप टेन, दुर्दान्त अपराधी लक्ष्मण यादव गैंग से पुलिस मुठभेढ़: स्वाट टीम का हे0का0 घायल, पिस्टल 32 बोर व तमंचा 315 बोर बरामद, घायल बदमाश लक्ष्मण यादव की ईलाज के दौरान मौत।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा लूटेरो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.10.2019 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह को 05.00 बजे प्रातः जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि डेढ़ लाख ईनामियां, हिस्ट्रीशीटर व थाना महाराजगंज का दुर्दान्त अपराधी लक्ष्मण यादव पुत्र स्व0 रामदरश यादव सा0 उल्टहववा देवारा जदीद थाना महाराजगंज, जनपद आजमगढ़ आज अपने साथियों के साथ कप्तानगंज बाजार के मेले में किसी प्रधान की हत्या करने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा स्वाट टीम प्रभारी श्री रत्नेश सिंह मय टीम को लेकर थाना महाराजगंज पहुँचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर एक टीम को मेहरूपुर के पास व दूसरी टीम को राजेसुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर  की बार्डर पर) की तरफ बनकटा के पास रूकने को निर्देशित कर बदमाश का आने का इंतजार करने लगे

कि प्रातः लगभग 07.30 बजे काले रंग की पैशन मोटरसाईकिल पर दो बदमाश आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस टीम प्रथम ने रोकना चाहा तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से बदमाशों ने फायर किया और मोटरसाईकिल मोड़कर बनकटा की तरफ भागने लगी कि पुलिस टीम द्वितीय जो बनकटा के पास थी ने बदमाशो को ललकारा कि मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा बदमाश उतरकर धान की खेतों की तरफ भागा तथा मोटरसाईकिल चालक बदमाश मोटरसाईकिल सहित फरार हो गया। खेत में भागने वाले बदमाश ने अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया तथा इसी बीच बदमाश की गोली से स्वाट टीम के हे0का0 सुरेन्द्र यादव घायल हो गये तथा धान के खेत में करीब जाकर देखा गया तो एक बदमाश भी घायल था जिसकी शिनाख्त लक्ष्मण यादव पुत्र स्व0 रामदरश यादव निवासी ग्राम उल्टहवा देवारा जदीद थाना महाराजगंज, आजमगढ़ के रूप में हुई। मौके पर बदमाश के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद कारतूस जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, थाना कप्तानगंज क्षेत्र में की गई लूट में 51 हजार रूपये  चप्पल, पर्स, डायरी, हेलमेट बरामद हुआ। घायल हे0का0 सुरेन्द्र यादव व बदमाश उपरोक्त लक्ष्मण यादव को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र महाराजगंज लाया गया। जहाँ पर डाक्टर द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित किया गया तथा घायल दीवान ईलाज चल रहा है।
 बदमाश लक्ष्मण यादव एक दुर्दान्त व शातिर अपराधी है जो थाना महाराजगंज का टाप-10 व हिस्ट्रीशीटर भी है। इस बदमाश द्वारा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर में पूर्व  उप-महानिरीक्षक श्री जेपी सिंह के भाई श्री रविन्द्र प्रताप सिंह की दिनांक 10.09.2019 को प्रात 05.30 बजे चोर मरा कमालपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दिये जाने पर मु0अ0सं0-178/19 धारा 307/302/120बी भादवि पंजीकृत हुआ था तथा उसी दिन थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के पदुमपूर चौराहे पर डा0 लक्ष्मीकान्त यादव को गोली मारकर घायल किया था, जिस पर मु0अ0सं0-179/18 धारा 307/120बी भादवि थाना राजेसुल्तानपुर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त वांछित बदमाश लक्ष्मण यादव की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।  
दिनांक 25.7.2019 को मु0अ0सं0- 132/19 धारा 302 भादवि थाना रौनापार पर पंजीकृत हुआ था जिसमें अभियुक्त लक्ष्मण यादव पुत्र स्व0 रामदरश यादव निवासी उल्टहवा देवारा जदीद थाना-महाराजगंज, जनपद-आजमगढ़ ने अपने साथियों सहित भाड़े पर श्याम दुलारी महाविद्यालय के बस चालक रामबली यादव की हत्या किया था। जिसमें अभियुक्त लक्ष्मण यादव फरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी हेतु दिनांक 23.07.2019 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार व दिनांक 04.08.2019 को पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वार 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
अभियुक्त लक्ष्मण यादव जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर व प्रदेश के अन्य जनपदों में लूट, हत्या, भाड़े पर हत्या आदि के लगभग तीन दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है ।
 
और नया पुराने