मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
11 एव 12 नवम्बर को मौलाना आजाद इण्टर कालेज में होगा तहसील महोत्सव।
आयोजन के लिए की जा रही तेजी से तैयारी।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद में तहसील महोत्सव के आयोजन के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। जहां पर 11 एवं 12 नवंबर को तहसील महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर शासन प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसको लेकर मंगलवार और बुधवार को कलाकारों द्वारा ऑडिशन टेस्ट दिया गया। जिसमें से अधिकारियों द्वारा 20 कलाकारों का आडिशन टेस्ट किया गया है। जिसमे से 10 को चुना जाना है। जो 11 एवं 12 नवंबर को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रमों में बिरहा, कहरवा, आल्हा, पवरिया, लोकगीत, कजरी आदि का आयोजन किया जाना है।
वहीं दूसरी तरफ कई दिनों से प्रशासन तहसील महोत्सव को सफल बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को लगा रखा है। जिसके लिए मंगलवार और बुधवार को ग्राम प्रधान अंजान शहीद सना खान द्वारा लगभग 20 वर्षों से विवादित रास्ते को पैमाइश कराई गई और रास्ते का निर्माण कराया गया एवं उस रास्ते पर आरसीसी का निर्माण किया जा रहा है जो कि कार्यक्रम से पहले बनकर तैयार हो जाए। जिससे लोगों को आने जाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ऑडिशन टेस्ट के लिए शंकर फूलचंद गौड़ अशोक लाल यादव सोमनाथ सुषमा भारती सूबेदार आदि द्वारा ऑडिशन टेस्ट दिया गया। जिसके लिए नोडल अधिकारियों एव चयन समिति में रंजीत, विजय लक्ष्मी मिश्रा, हिना देसाई आदि रही।
तो कालेज के मीटिंग हाल में अधिकारियों कर्मचारियों एव विद्यालय परिवार को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक आकस्मिक बैठक की गई जिसमें यह विचार किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किस तरह से सभी की जिम्मेदारी सुनिचित की जाय। इस दौरान हिनादेसाई,अरुण मिश्रा,वेद प्रकाश,भूपेश कुमार,संजय कुमार,प्रधानाचार्य डाक्टर मोहम्मद शाहेदीन,प्रबन्धक मिर्जा आरिफ बेग,मिर्ज़ा असफाक वेग, पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान पति सुब्बान खान आदि रहे।