विद्यालय में बवाल आधा दर्जन घायल।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

प्राचार्य के द्वारा 1 दिन पूर्व छात्रा को पीटने पर हुआ बवाल।


सगड़ी। 
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ के पास स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज चक माधो,अजमतगढ़ में बुधवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब छात्रों अध्यापकों में मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व लिखने वाले स्केच को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पूजा 13 वर्ष पुत्री अनिल निवासी महादेव नगर वार्ड 1 नगर पंचायत अजमतगढ़ जो उसी स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा है। उसका कक्षा के किसी से छात्र से विवाद हो गया। इस बीच मामला स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाचार्य छविनाथ राजभर के पास पहुंचा। छविनाथ राजभर ने उस छात्रा की गंभीर पिटाई कर दी। जिससे उसके पीठ पर घाव का स्केच उभर आया घर जाकर जब छात्रा ने बताया तो शाम होने की वजह से उसकी माँ स्कूल नहीं जा पाई । 
दूसरे दिन बुधवार को अपनी लड़की को लेकर स्कूल में मारने की शिकायत करने गई उसने लड़की को गंभीर रूप से मारने के लिए प्रबंधक से शिकायत की इस शिकायत पर प्रबंधक भड़क गए। प्रबंधक व पूजा की मां में कहासुनी गाली गलौज तक होने लगी। इस बीच जिस छात्र ने छात्रा से झगड़ा किया था वह भी आ गए सभी लोग मिलकर पूजा की मां व अन्य लोगों पर हमला कर दिए इस हमले में स्वामी विवेकानंद स्कूल में ही पढ़ने वाला कक्षा दस का छात्र राहुल उम्र 15 पुत्र शिव शंकर मोहल्ला महादेव नगर अजमतगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सिर फट गया व गंभीर चोटें आयीं दूसरा छात्र प्रियांशु उम्र 14 साल पुत्र ज्ञानचंद निवासी महादेव नगर अजमतगढ़ स्कूल की छत पर बैठा था। उसको यह लोग छत से नीचे फेंकने लगे वह किसी तरह जान बचाया वह भी इसी स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। पूरा अफरा तफरी का माहौल हो गया इस बीच किसी ने जीयनपुर कोतवाली को जानकारी दी पुलिस पहुँचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस के पहुँचने तक जमकर प्रबंधक और छात्रों में मारपीट हुई ।
राहुल ने बताया कि  विद्यालय की ही  अन्य दूसरे छात्र  रामप्रीत अभिराम रामनिवास गुलशन रामजी साहनी सुरेंद्र साहनी आदि ने मारपीट  प्राचार्य  के इशारे पर  की है ।
मारपीट में  अमन पुत्र ज्ञानचंद कक्षा 10 का छात्र  अमित पुत्र भुल्लन कक्षा 10 का छात्र वही पूजा की  बड़ी मम्मी मीरा पत्नी भुल्लन को भी  चोट आई ।
राहुल ने अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवाकर मेडिकल कराकर तहरीर जीयनपुर पुलिस को दे दी।
और नया पुराने