नेटवर्किंग सेवा बन्द होने से 40 से 50 लाख रुपये कि राजस्व की छति।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

हमेशा गुलजार रहने वाला उप निबंधक सब रजिस्ट्री कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा ।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण से प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हो रही थी छति।
सब रजिस्टार सगड़ी कृपाशंकर ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये की प्रतिदिन राजस्व की होती रही क्षति।
17 दिसंबर से बंद है वोडाफोन
और आइडिया की नेट सेवा अभी तक नहीं हुई चालू आम उपभोक्ता परेशान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब रजिस्ट्रार कार्यालय सगड़ी जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती थी।
वहां बीते 19 तारीख से नेट सेवा बाधित होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था।
आज दोपहर बाद नेट सेवा बहाल होते ही वसीका नवीस और उपभोक्ताओं के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी।
नेट सेवा बंद होने से 4 दिन तक कार्य बाधित रहा जिसमें लगभग 40 से 50 लाख रुपये तक की सब रजिस्ट्रार सगड़ी कार्यालय की हुई राजस्व की छति। वहीं नेट सेवा बंद होने से जनपद में करोडो रुपये का राजस्व का घाटा हुआ। जिसकी भरपाई आने वाले समय में शायद हो सके।
सोमवार को दोपहर बाद नेट सेवा बहाल होने से प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली।
जिसमें आइडिया और वोडाफोन के नेट सेवा चालू  न होने से अभी भी लाखों उपभोक्ता हैरान परेशान नजर आ रहे है।
और नया पुराने