आसरा आवास की उपजिलाधिकारी ने की जांच।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

नव निर्मित आसरा आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों को दी नोटिस।

एक सप्ताह उपरांत पुलिस बल के साथ खाली कराया जाएगा आसरा आवास।

सगड़ी। 
सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर में स्थित नवनिर्मित आसरा आवास उप जिलाधिकारी ने जांच की और अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस दी 1 सप्ताह के अंदर खाली करें आवास नहीं तो 1 सप्ताह उपरांत पुलिस बल के साथ खाली कराया जाएगा आसरा आवास।
विदित हो जीयनपुर नगर पंचायत के खनगाह बहरामपुर में नवनिर्मित आसरा आवास एक करोड़ से अधिक लागत से 60 आसरा आवास निर्मित किए गए हैं जिनका अभी आवंटन नहीं हुआ है किंतु अवैध रूप से उसमें कब्जा कर कर लोग रह रहे थे।
जिस पर उप जिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता नगर पंचायत जीयनपुर अखिलेश यादव ने देर शाम आसरा आवास का निरीक्षण किया जिसमें 27 लोगों के द्वारा आसरा आवास पर अवैध रूप से रह रहे थे जिनको नगर पंचायत जीयनपुर के द्वारा नोटिस दी गई उप जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर आवास स्वयं से खाली कर दें अन्यथा 1 सप्ताह के उपरांत पुलिस बल के साथ आवास को खाली कराया जाएगा खाली होने के उपरांत छात्रावास का आवंटन नगर पंचायत जीयनपुर के द्वारा किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से श्याम सुंदर पुत्र कतवारू मनोज पुत्र रामनिवास सीता देवी पत्नी राजा शिव कुमार पुत्र भिखारी गुड़िया पत्नी रिजवी सुनीता पत्नी विरेंदर शर्मा रिंकू पुत्र राधेश्याम रामावती पत्नी हीरा धनंजय पुत्र जंगली समसुद्दीन पुत्र कल्लू आदि 27 लोगों को नोटिस जारी की गई थी जिनके द्वारा आसरा आवास पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे थे।
और नया पुराने