आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
सगडी।
प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने किया पुरस्कृत।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल किया प्रस्तुत।
सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर के परिसर में सोमवार को अजमतगढ़ ब्लॉक के जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत विज्ञान विषय पर चित्रकला निबंध एवं विज्ञान गणित विषय पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अजमतगढ़ ब्लॉक के कुल 54 एवं एक कस्तूरबा विद्यालय के कुल 77 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें चित्रकला में शिवाकांत मौर्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली ने प्रथम , श्वेता कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर ने दितीय और गिरजा कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में गरिमा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर ने प्रथम , आदर्शशील पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकन गाढ़ा ने दितीय और सृष्टि मौर्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली कोकिलपार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित विज्ञान प्रतियोगिता में शुभम यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर ने प्रथम आदित्यशील पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकनगाढा ने दितीय और गरिमा पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजी की डिघवनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को 1000 और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को 600 और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को चार सौ रुपए का नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी के हाथों देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे खुशी से उछल पड़े। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया।साथ ही कहा बच्चों ने अपने प्रतिभा के माध्यम से प्रतिभाग कर जो प्रदर्शित किया है। वह बहुत ही सराहनीय है साथ ही आगे उन्होंने कहा विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है हर कदम कदम पर विज्ञान की आवश्यकता होती है ।नई नई खोज भी विज्ञान के द्वारा ही की जाती है।
साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी और
संचालन डॉक्टर हरिकेश मिश्र ने किया। इस मौके पर दीपचंद प्रसाद , कमल नयन यादव, राजमणि शर्मा, अनिल कुमार मिश्र ,जर्रार हुसेन, राजेंद्र मौर्य, धनंजय मिश्र, सुरेंद्र चौहान ,संजय राय, कुसुम पांडेय, प्रदीप तिवारी, राधिका देवी, राम करन ,अनिल राय, राम सिंह , राजेश राय आदि लोग मौजूद थे।