मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
छात्रों को सेक्सुअल अगेंस्ट गर्ल्स की दी गई विधिक जानकारी।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में स्थित नवोदय विद्यालय पर सेंसटाइजेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जीयनपुर नवोदय विद्यालय में छात्रों को सेक्सुअल अगेंस्ट गर्ल्स व अगेंस्ट बॉयज के विषय में विस्तृत जानकारी जूनियर डायरेक्टर वेद प्रकाश वर्मा अभियोजन ने दी उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी लड़की का पीछा करना छेड़खानी करना व उसकी इच्छा के विरुद्ध छींटाकशी करना सहित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी व भारतीय दंड संहिता के अनुरूप धारा उसमें सजा कितने वर्ष की होगी दी गई।
वही एपीओ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा छात्रों को सेक्सुअल एंटी बॉयज में विभिन्न धारा व उसके अंतर्गत सजा के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश भारद्वाज ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह नवोदय प्राचार्य एच एन पांडेय उप प्राचार्य जया भारती सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे।