मोबाइल पर वायरल मैसेज व अफवाहों पर ना दे ध्यान: सीओ सगड़ी

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर अफवाह फैलाई तो होगीं कार्रवाई।

सगड़ी। 
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली थाना से लेकर जीयनपुर बाजारों में सीओ सगड़ी व कोतवाल ने बाजार में अपने हमराहियों व महिला पुलिस के साथ रोड़ पर पैदल गस्त करते हुए दुकानदारों से लेकर सभी सम्मानित लोगों से अपील किया की शांति व्यवस्था बनाए रखें।

राष्ट्रीयता बिल के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार की शाम 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक सीओ सगड़ी ने पैदल गस्त करते हुए लोगों से भ्रम से बाहर निकल प्रेम शांति व भाईचारे के साथ रहने की अपील की वहीं सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने कहा कि मोबाइल पर वायरल हो रहे दुष्प्रचार के संदेशों से बचे और दूसरों को भी सावधान करें किसी भी भारतीय के साथ उसकी राष्ट्रीयता पर फैलाए जा रहे भ्रम में न पड़े। नागरिकता बिल को पढ़े और पूरी जानकारी लें यदि क्षेत्र में इस प्रकार का कोई भ्रम फैला रहा है तो इस प्रकार के अराजक तत्वों की सूचना क्षेत्र के दरोगा व बीट के सिपाही से लेकर कोतवाल को दें जनपद में धारा 144 लागू है। जहां कहीं पर भी 5 या उससे अधिक व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध कड़ाई से प्रशासन निपटेगा। 
इस दौरान जीयनपुर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य,कास्टेबल दीपक कुमार, रामनिवास, योगेन्द्र कुमार सहित महिला पुलिस भी साथ में मौजूद रही।
और नया पुराने