आज़मगढ़ में कुछ देर बाद इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी जाएगी, अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिनों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना।

आज़मगढ़।

आजमगढ़ में कुछ घंटे में बंद हो सकती हैं इंटरनेट सेवाएं, अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिनों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना।

 पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने दी जानकारी.

सीएए और एनआरसी को लेकर जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है, धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और कई पर नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि मुबारकपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है फोर्स की तैनाती की गई है एक जगह पर 5 से ज्यादा व्यक्तियों के रहने पर पाबंदी है शांति व्यवस्था कायम है लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों को देखते हुए सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर कड़ी नजर रखी जा रही है अफवाह फैलाने वाले ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, अफवाह फैलाने वाले ग्रुप के एडमिन की तलाश की जा रही है,  गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना.
शन्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए  इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती है।



और नया पुराने