आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
सगड़ी।
जमकर की नारेबाजी , गन्ना पर्ची उपलब्ध कराने की की मांग।
सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी में गन्ना क्रय केंद्र का कांटा तो लग गया है। लेकिन गन्ना क्रय केंद्र चालू ना होने से रविवार को किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी कर कन्ना क्रय केंद्र के पास प्रदर्शन किया। साथ ही गन्ना पर्ची उपलब्ध कराने की मांग की।वही जल्द से जल्द गन्ना क्रय केंद्र चालू करने की मांग की ।साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द गन्ना क्रय केंद्र चालू नहीं किया गया तो हम लोग वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।साथ गन्ना पर्ची के लिए मांग की ।
मालटारी में गन्ना क्रय केंद्र का कांटा लगा हुआ है जो शोपीस बनकर रह गया है। किसान मिल में गन्ना देने और गन्ना पर्ची के लिए दर-दर भटक रहे हैं। साथ ही आए दिन गन्ना क्रय केंद्र पर चक्कर लगा रहे हैं। जिसको लेकर किसानो ने मालटारी स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर रामनरायन सिंह, बृजेश शर्मा, राम पलट, प्रदीप, संदीप, गोबरी, मुकेश, प्रमोद, पिंटू आदि लोग मौजूद थे।